Breaking News

राजस्थान का एग्जिट पोल: भाजपा को 80 से 100 और कांग्रेस को मिल सकती हैं 86 से 106 सीटें     |   राजस्थान विधानसभा चुनाव: मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने की मतगणना तैयारियों की समीक्षा     |   सिलक्यारा मजदूरों को यूपी लाने वाली बस मुरादाबाद के रास्ते लखनऊ पहुंचेगी     |   ASI को 11 दिसंबर तक सबमिट करनी होगी ज्ञानवापी मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट, कोर्ट नहीं देगा और वक्त     |   सिलक्यारा टनल रेस्क्यू: ऋषिकेश एम्स से सभी 41 मजदूरों को मिली छुट्टी     |  

अर्धशतक पूरा करते ही पवेलियन लौटे रचिन रविंद्र, न्यूजीलैंड ने गंवाया तीसरा विकेट

वर्ल्ड कप 2023 का छठा मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया है। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में तीन विकेट पर 185 रन बना लिए हैं। डेरिल मिचेल और कप्तान टॉम लैथम क्रीज पर हैं।

रचिन रवींद्र 51 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रूलोफ वान डर मेर्व ने स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया। यह मेर्व का दूसरा विकेट है। उन्होंने डेवोन कॉन्वे (32 रन) को भी आउट किया। विल यंग 70 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पॉल वान मीकरन ने बास डी लीडे के हाथों कैच कराया।