रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू शुक्रवार को चेन्नई में जब इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगा तो टीम की नजरें जीत के 17 साल के इंतजार को खत्म करने के लिए अपने अनुभवी बल्लेबाजों पर टिकी होंगी। पिच स्पिनरों के माफिक होने की उम्मीद है और सीएसके के पास रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद की शानदार तिकड़ी है। विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी के बल्लेबाजों को सीएसके के स्पिनरों को मात देने के लिए अपने खेल में सुधार करना होगा।
मुकाबले में आरसीबी की जीत काफी हद तक विराट कोहली के प्रदर्शन पर टिकी होगी। हालिया वक्त में उन्होंने स्पिनरों के खिलाफ अपने बल्ले की ताकत दिखाई है। हालांकि चेपॉक की पिच पर स्वीप और स्लॉग-स्वीप करने की उनकी काबिलियत का टेस्ट होगा। साथ ही विराट को आरसीबी के बाकी बल्लेबाजों के साथ की भी जरूरत होगी। बैटिंग लाइनअप में फिल साल्ट, रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन मौजूद
हैं।
चेपॉक की पिच को देखते हुए, आरसीबी प्लेइंग इलेवन में टिम डेविड के बजाय जैकब बेथेल को शामिल करने पर विचार कर सकती है। बेथेल टीम को बाएं हाथ का स्पिन विकल्प भी देते हैं। आरसीबी की नजरें तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की फिटनेस पर भी टिकी रहेंगी। वे चोट की वजह से केकेआर के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। ऐसे में अगर भुवनेश्वर फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह रसिख सलाम को मैदान पर उतारा जा सकता है।
दूसरी ओर सुपरकिंग्स को अपने मध्यक्रम के फिर से लय में आने की उम्मीद होगी। शिवम दुबे, दीपक हुड्डा और सैम कुरेन पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ असर नहीं छोड़ पाए थे। उन्हें रचिन रविंद्र और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का बखूबी साथ देना होगा। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी से भी एक और असरदार पारी की आस होगी।
CSK की संभावित प्लेइंग 11
ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, सैम करन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस/मथिशा पथिराना, खलील अहमद।
RCB की संभावित प्लेइंग 11
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख सलाम/भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।