Pragyan Ojha Birthday: क्रिकेट दुनिया में फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला खेल है। तो वहीं क्रिकेट और क्रिकेटरों से जुड़ी खबर आती ही रहती हैं। आज की तारीख भी किसी क्रिकेटर के लिए खास है। क्योंकि आज के दिन ही साल 1986 में ओडिशा के खुर्दा जिले में जन्मा एक खिलाड़ी, जिसका नाम प्रज्ञान ओझा है। हालांकि, उनका करियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं रहा, आज हम उनके जन्मदिन पर पूरे करियर और कैसा रहा उनका बचपन, क्या रही चुनौतियां..? इन सब पर प्रकाश डालेंगे।
Pragyan Ojha: 5 सितंबर 1986 को ओडिशा के खुर्दा में जन्में प्रज्ञान ओझा आज अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। वह भारत के लिए सभी फॉर्मेट में खेल चुके हैं। वह बाएं हाथ के लेग स्पिन गेंदबाज थे। उन्होंने भारत के लिए 24 टेस्ट खेले और 113 विकेट अपने नाम किए। तो वहीं वनडे मैचों की बात करें तो 18 वनडे में 21 विकेट ले चुके। वहीं, टी20 मुकाबलों की बात की जाए तो 6 मैचों में 10 विकेट झटके थे। आईपीएल वह काफी खेले जिसमें कि 92 मैचों में 89 विकेट उनके नाम रहे। उनके करियर की शुरुआत साल 2009 में हुई साल 2013 में रिटायरमेंट की घोषणा कर दी।
कैसा रहा उनकी शुरुआती करियर?
ओझा का जन्म ओडिशा में हुआ, उनका वहीं बचपन बीता। लेकिन 13 साल की उम्र में अच्छी पढ़ाई लिखाई के लिए वह हैदराबाद चले गए थे। वहां से उनके क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत हुई। अंडर 19 में बेहतरीन रिकॉर्ड होने के कारण साल 2004-05 में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया। उन्होंने वहां बड़िया खेल का मुजायरा दिखाया और साथ ही अपनी फिटनेस पर भी काफी मेहनत की। उसके बाद आता है साल 2008, जब भारत में आईपीएल का आगाज हुआ, प्रज्ञान ओझा को डेक्कन चार्जर्स टीम ने खरीदा और ये सीजन उनके लिए बेहतरीन साबित हुआ। जिसके चलते उनका चयन भारतीय अंतर्राष्ट्रीय टीम में हुआ, उन्होंने 28 जून 2008 को ODI में बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू किया, जहां उन्होंने 43 रन देकर 2 विकेट झटके।
भारतीय टीम के लिए क्या काम, सचिन की वजह से पड़े फीके?
ओझा को भारत के सबसे बेहतरीन बाएं हाथ के स्पिनर्स में से एक माना जाता है। भारत के लिए खेलते हुए उनके करियर कुछ मिला जुला रहा। उन्होंने सभी फॉर्मेट में मिला के कुल 48 मैच खेले और 144 विकेट झटके। लेकिन उनके करियर का खास पल तब था जब उन्होंने एक टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट अपने नाम किए थे। ये है साल 2013, उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला। इसके साथ आपको यह भी बता दें कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का भी यह आखिरी मैच था। ओझा ने इस मुकाबले में घातक गेंदबाजी करते हुए दोनों पारियों में 10 विकेट झटके थे। हालांकि, उनकी उपलब्धता तेंदुलकर के फेयरवेल के छोटी पड़ गई।
संन्यास लैटर में लिखा किसका नाम?
प्रज्ञान ओझा ने 21 फरवरी 2020 को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। खास बात यह है कि उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैच 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के विदाई टेस्ट में खेला। प्रज्ञान ओझा ने ट्वीट कर अपने इस्तीफे का ऐलान किया था। हालांकि उन्होंने ये फैसला क्यों लिया इसका जिक्र नहीं किया। उन्होंने अपने एक्स पर लंबा चौड़ा लैटर डाला था। जिसमें अपने साथ खेले कई खिलाड़ियों का जिक्र भी किया था।
ये था लैटर में..." जिंदगी के अगले पड़ाव की तरफ बढ़ने का समय आ गया है। आपका प्यार और आपके सपोर्ट की वजह से मैं यहां तक पहुंचा। शुक्रिया हमेशा मेरा आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए।''
इस लैटर में मोटा माटी ये लिखा था कि, " मैं ये पत्र अपने फॉर्मल रिटायरमेंट का एलान करते हुए लिख रहा हूं। आज से ही मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रिटायर हो रहा हूं। मैंने शुरू के दिनों से ही सोचा था कि मैं अपने देश के लिए खेलूंगा। मेरे पास शब्द नहीं हैं कि मैंने कैसे अपने सपने को जीया और लोगों का प्यार और इज्जत पाया। मेरी जर्नी आईपीएल में शानदार रही, मैं अपने सभी सीनियर और साथी खिलाड़ियों को सैल्यूट करता हूं और धन्यवाद देता हूं, उन्होंने कुछ नाम लिखे थे जैसे वी.वी. एस लक्ष्मण, हरभजन सिंह, एमएस धोनी, रोहित शर्मा, मनोज तिवारी, इसके अलावा हैदराबीद टीम मेट्स भी।"
उनके करियर की जानकारी शॉर्ट में, कब किया कहां डेब्यू?
- टेस्ट डेब्यू- बनाम श्रीलंका, मैदान ग्रीन पार्क, 24 नवम्बर 2009
- आखिरी टेस्ट मैच कब खेला- बनाम वेस्टइंडीज, वानखेड़े स्टेडियम, 14 नवम्बर, 2013
- ODI डेब्यू- बनाम बांग्लादेश, नेशनल स्टेडियम, 28 जून 2008
- आखिरी वनडे मैच कब खेला- बनाम श्रीलंका, महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, 24 जुलाई 2012
- टी-20 डेब्यू- बांग्लादेश के विरुद्ध ट्रेंट ब्रिज में, 06 जून 2009
- आखिरी टी-20 मैच कब खेला- बनाम जिम्बाब्वे, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, 13 जून 2010
- IPL डेब्यू- बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन्स, 20 अप्रैल, 2008
- आखिरी IPL मैच कब खेला- बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, ईडन गार्डन्स, 08 अप्रैल, 2015