Breaking News

दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच के घेरे में घिरी अल फलाह यूनिवर्सिटी की वेबसाइट डाउन     |   कर्नाटक HC आज BS येदियुरप्पा के खिलाफ पॉक्सो केस रद्द याचिका पर फैसला सुनाएगा     |   SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |  

Indore: डाक विभाग ने खास आवरण किया जारी, महिला विश्व कप में भारत की सफलता को सम्मान

Indore: आईसीसी महिला विश्व कप में भारत की अभूतपूर्व जीत को भारतीय डाक ने सम्मानित किया है। सोमवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक खास आवरण जारी किया गया। इंदौर मंडल की पोस्टमास्टर जनरल प्रीति अग्रवाल ने जीपीओ फिलेटली ब्यूरो में आयोजित समारोह में महिला क्रिकेट टीम की तारीफ की। डाक विभाग का खास आवरण पूरे देश में उपलब्ध होगा। इस मौके पर मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के सदस्य भी मौजूद थे।

दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल मैच में भारत ने 298 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका 246 रन पर ढेर हो गई। भारत ने 52 रन से जीत के साथ विश्व कप खिताब पर कब्जा कर लिया।

इंदौर की पोस्टमास्टर जनरल प्रीती अग्रवाल ने बताया, "भारत की बेटियों ने आज ये परचम लहराया है। इस गौरवमयी क्षण को अविस्मरणीय बनाने के लिए इंदौर डाक परिक्षेत्र ने आज ये विशेष आवरण जारी किया है। चूंकि हम सभी को ज्ञात है कि इंदौर इस बार एमपीसीए के द्वारा ये पूरे आयोजन में होस्ट भी रहा है तो इंदौर का एक विशेष लगाव भी, एक जुड़ाव भी इस महिला वर्ल्ड कप क्रिकेट से रहा है। तो आज इंदौर डाक परिक्षेत्र ने भी विशेष आवरण जारी किया है, जो कि सभी के लिए उपलब्ध रहेगा और एमपीसीए के पदाधिकारियों के साथ में इस विशेष आवरण का जारी करना हमारी बेटियों के प्रति उनका आभार और साथ ही साथ खुशी जाहिर करने का एक अवसर था।"