Breaking News

'बंगाल के मुर्शिदाबाद में बनाएंगे नई बाबरी मस्जिद', बोले TMC विधायक हुमायूं कबीर     |   दिल्ली चुनाव: जंगपुरा से मनीष सिसोदिया को टिकट, पटपड़गंज से लड़ेंगे अवध ओझा     |   पीएम मोदी 9 साल बाद आज पानीपत जाएंगे, LIC की 'बीमा सखी योजना' की शुरुआत करेंगे     |   अमेरिकी सेंट्रल कमांड फोर्स ने मध्य सीरिया में ISIS शिविर और आतंकियों पर हवाई हमले किए     |   ग्वालियर के बारा घाटा में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद     |  

IPL Auction 2025: जेद्दा में सजेगी खिलाड़ियों की मंड़ी, इन विदेशी खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी गई है। सभी दस टीमों ने मेगा नीलामी से पहले अपने प्रमुख खिलाड़ियों को अंतिम रूप दे दिया है। एक अच्छी आईपीएल टीम में दिग्गज भारतीय और विदेशी- दोनों खिलाड़ी होते हैं। मजबूत भारतीय कोर होना जरूरी है। ये भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि क्वालिटी वाले विदेशी खिलाड़ी टीम को मजबूती देते हैं, जो आईपीएल खिताब जीतने में मदद करता है।

हैरानी की बात रही कि दिल्ली कैपिटल्स ने अपने विस्फोटक ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क को रिटेन नहीं करने का फैसला किया। वे 2024 में आईपीएल के ब्रेकआउट स्टार थे। सभी को उम्मीद थी कि फ्रेंचाइजी अपने स्टार ओपनर को रिटेन करेगा। हालांकि दिल्ली कैपिटल्स का ये कदम किसी और के लिए आशीर्वाद हो सकता है। कई टीमें आईपीएल 2025 के लिए उनका साथ लोने की कोशिश करेंगी। एक पावर-पैक ओपनर आईपीएल टीमों के लिए वरदान है और टीमें उन्हें खरीदने के लिए काफी पैसा खर्च करेंगी। 

राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर को रिटेन न करके लोगों को चौंका दिया। यकीनन वे पिछले तीन सीजन में टीम के सबसे बेहतरीन खिलाड़ी थे। उनके 2022 सीजन को कोई नहीं भूल सकता, जिसमें उन्होंने एक ही सीजन में चार शतक लगाए और 863 रन बनाए। राजस्थान को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अच्छा योगदान था। कई आईपीएल टीमों को अच्छे ओपनर और कप्तान की जरूरत है। बटलर इस जरूरत के लिहाज से बिल्कुल फिट बैठते हैं। टी20 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान बटलर किसी भी टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी होंगे। अगर टीमें उनके लिए 20 करोड़ से ज्यादा खर्च करें तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है। 

जब केकेआर ने आईपीएल 2024 की नीलामी में मिच स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा तो कई लोग चौंक गए थे। धीमी शुरुआत के बावजूद, स्टार्क ने प्लेऑफ में जान डाल दी और मैच जिताऊ स्पेल देकर केकेआर को तीसरी बार खिताब जीतने में मदद की। अच्छे लेफ्ट हैंडर बॉलर कम ही हैं। और स्टार्क उनमें से एक हैं। वे नई गेंद को स्विंग करा सकते हैं। इस तेज गेंदबाज की मानसिकता जीतने वाली होती है और वो हमेशा अपना 100 फीसदी प्रदर्शन करता है। माना जा रही है कि एक बार फिर उनपर 15-20 करोड़ खर्च किए जाएंगे।