Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

प्लान ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल फेंकने और विकेट लेने का था: हरप्रीत बरार

आईपीएल 2024 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ ने कहा कि उनका प्लान ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल फेंककर बल्लेबाजों पर दबाव बनाने का था, जिससे उन्हें विकेट मिलता। 

मैच में बराड़ ने 13 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने मिडिल ऑर्डर के खतरनाक बैट्समेन रजत पाटीदार को 18 रन पर और ग्लेन मैक्सवेल को तीन रन पर पवेलियन भेज दिया। इससे जीत के लिए 177 रन का पीछा कर रही आरसीबी थोड़ी मुश्किल में दिखी। 

बराड़ की आक्रामक गेंदबाजी रंग न ला सकी और विराट कोहली के शानदार अर्धशतक और दिनेश कार्तिक की पावर हिटिंग की मदद से आरसीबी ने पंजाब को चार विकेट से हरा दिया।