Breaking News

गाजा सीजफायर के तहत हमास ने रिहा किए इजरायल के तीन बंधक     |   'अब AAP के जाने का वक्त आ गया है', दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर बोले सिंधिया     |   दिल्ली का जनादेश 'विकसित दिल्ली-विकसित भारत' के संकल्प को साकार स्वरूप देगा: जेपी नड्डा     |   जेपी नड्डा से मुलाकात करने पहुंचे दिल्ली बीजेपी चीफ वीरेंद्र सचदेवा     |   दिल्ली चुनाव: मालवीय नगर विधानसभा सीट से AAP नेता सोमनाथ भारती हारे     |  

पैट कमिंस ने रचा इतिहास, बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी

ऑस्‍ट्रेलिया के कप्‍तान पैट कमिंस ने मंगलवार को आईपीएल 2024 सीजन के लिए मिनी ऑक्‍शन में इतिहास रच दिया। कमिंस आईपीएल इतिहास में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 2 करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले पैट कमिंस को 20.5 करोड़ रुपये में खरीदा।

पैट कमिंस का नाम आईपीएल 2024 नीलामी के दूसरे सेट में आया। 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ जैसे ही कमिंस के नाम का एलान हुआ तो मुंबई, चेन्‍नई, बैंगलोर और हैदराबाद ने पैडल उठा दिए। 5 करोड़ तक जब बोली बढ़ी तो मुंबई और चेन्‍नई ने कमिंस को खरीदने से किनारा कर लिया।

इसके बाद आरसीबी और एसआरएच के बीच जोरदार जंग हुई। दोनों तरफ से पैडल उठाने का चलन जारी रहा। पलक झपकते ही पैट कमिंस की बोली बढ़कर 15 करोड़ के पार पहुंच गई। काफी मशक्‍कत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 करोड़ 50 लाख रुपये में कमिंस को खरीदने में कामयाब रही।