Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

'भारत के खिलाफ मैच जीतने की उम्मीद', पाकिस्तानी क्रिकेटर फातिमा सना का बयान

श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में जीत से उत्साहित पाकिस्तान की ऑलराउंडर फातिमा सना ने कहा कि उनकी टीम रविवार को भारत के खिलाफ मैच में जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। पाकिस्तान ने गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच में श्रीलंका पर 31 रन से जीत हासिल की।

फातिमा सना ने कहा, "कोई भी टीम छोटी या बड़ी नहीं होती है। क्योंकि ये टी20 फॉर्मेट है। जो अच्छा खेलता है वो मैच जीतता है। इसलिए, हमने यहां से जो मोमेंटम हासिल किया है उसे जारी रखने की कोशिश करेंगे।"