Breaking News

नोएडा फेस 2 में प्लास्टिक बैग बनाने वाली कंपनी में लगी आग, फायर विभाग की 20 गाड़ियां तैनात     |   आज सोनमर्ग टनल देश को सौंपने का मौका मिला: PM मोदी     |   J-K: उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ, बोले- चुनाव कराने का वादा 4 महीने में पूरा किया     |   HMPV वायरस का एक और केस मिला, अब पुडुचेरी में 5 साल की बच्ची संक्रमित     |   MP के सीएम मोहन यादव का ऐलान, धार्मिक शहरों में होगी शराबबंदी     |  

'भारत के खिलाफ मैच जीतने की उम्मीद', पाकिस्तानी क्रिकेटर फातिमा सना का बयान

श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में जीत से उत्साहित पाकिस्तान की ऑलराउंडर फातिमा सना ने कहा कि उनकी टीम रविवार को भारत के खिलाफ मैच में जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। पाकिस्तान ने गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच में श्रीलंका पर 31 रन से जीत हासिल की।

फातिमा सना ने कहा, "कोई भी टीम छोटी या बड़ी नहीं होती है। क्योंकि ये टी20 फॉर्मेट है। जो अच्छा खेलता है वो मैच जीतता है। इसलिए, हमने यहां से जो मोमेंटम हासिल किया है उसे जारी रखने की कोशिश करेंगे।"