Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

'भारत के खिलाफ मैच जीतने की उम्मीद', पाकिस्तानी क्रिकेटर फातिमा सना का बयान

श्रीलंका के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के मैच में जीत से उत्साहित पाकिस्तान की ऑलराउंडर फातिमा सना ने कहा कि उनकी टीम रविवार को भारत के खिलाफ मैच में जीत का सिलसिला जारी रखना चाहेगी। पाकिस्तान ने गुरुवार को महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच में श्रीलंका पर 31 रन से जीत हासिल की।

फातिमा सना ने कहा, "कोई भी टीम छोटी या बड़ी नहीं होती है। क्योंकि ये टी20 फॉर्मेट है। जो अच्छा खेलता है वो मैच जीतता है। इसलिए, हमने यहां से जो मोमेंटम हासिल किया है उसे जारी रखने की कोशिश करेंगे।"