Breaking News

इजरायल पर आज हिज्बुल्लाह ने 105 रॉकेट दागे     |   यूपी में 11 अक्टूबर को महानवमी पर सार्वजनिक अवकाश घोषित     |   कट्टरपंथी समूह हिज्ब-उत-तहरीर पर भारत सरकार ने प्रतिबंध लगाया     |   पंचतत्व में विलीन हुए रतन टाटा, अंतिम संस्कार में उमड़ा जन-सैलाब     |   वर्ली श्मशान पहुंचा रतन टाटा का पार्थिव शरीर, कुछ देर में अंतिम संस्कार     |  

PCB ने किया बड़ा ऐलान, टी20 विश्व कप जीतने पर हर खिलाड़ी को मिलेगा इतना इनाम

T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप का खिताब जीतने पर पाकिस्तान के हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की। पाकिस्तान की टीम सोमवार को टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड रवाना होगी। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने रविवार को खिलाड़ियों के साथ लगभग दो घंटे बिताने के बाद यह घोषणा की। 

नकवी ने ये भी कहा कि ट्रॉफी उठाने की तुलना में पुरस्कार राशि का कोई महत्व नहीं है, उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम पाकिस्तान का झंडा फहराएगी। पीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 विश्व कप जीतने वाले हर खिलाड़ी को 100,000 डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की है।’’ 

नकवी ने खिलाड़ियों से कहा कि देश को आप से बहुत उम्मीदें है और आपको उन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।