T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जून में होने वाले टी20 विश्व कप का खिताब जीतने पर पाकिस्तान के हर खिलाड़ी को एक लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की। पाकिस्तान की टीम सोमवार को टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड और इंग्लैंड रवाना होगी। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने रविवार को खिलाड़ियों के साथ लगभग दो घंटे बिताने के बाद यह घोषणा की।
नकवी ने ये भी कहा कि ट्रॉफी उठाने की तुलना में पुरस्कार राशि का कोई महत्व नहीं है, उन्होंने उम्मीद जताई कि टीम पाकिस्तान का झंडा फहराएगी। पीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘‘पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने टी20 विश्व कप जीतने वाले हर खिलाड़ी को 100,000 डॉलर का पुरस्कार देने की घोषणा की है।’’
नकवी ने खिलाड़ियों से कहा कि देश को आप से बहुत उम्मीदें है और आपको उन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा।