Breaking News

J-K: पहलगाम आतंकी हमले में दो विदेशी नागरिकों की भी मौत     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों के मारे जाने की आशंका     |   पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की निंदा: विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशंकर     |   जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने अमित शाह से की बात     |   पहलगाम आतंकी हमला: एक शख्स की मौत, 12 घायलों में से 4 की हालत गंभीर     |  

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने रविवार को चेन्नई में शुरुआती टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से हराने वाली भारतीय टीम को कानपुर में होने वाले दूसरे और अंतिम मैच के लिए बरकरार रखा है। भारत ने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे ही दिन बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर दो मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। दोनों टीमों के बीच अब 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क में दूसरा और आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला जाना है।

ऐसा माना जा रहा था कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें भी टीम में शामिल रखा है। बुमराह के अलावा तेज गेंदबाज यश दयाल और आकाश दीप ने भी अपनी जगह बरकरार रखी है, जबकि सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी टीम के साथ यात्रा करेंगे।

चेन्नई टेस्ट में भारत तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरा था। इस मैच में यश दयाल को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। अब देखना होगा कि टीम कानपुर टेस्ट के लिए एकादश में कोई बदलाव करती है या इसी टीम के साथ उतरने का फैसला करेगी। भारतीय टीम का लक्ष्य कानपुर टेस्ट जीतकर बांग्लादेश का सीरीज में सूपड़ा साफ करना होगा।