LSG VS KKR: आईपीएल 2025 का डबल हेडर मुकाबले में पहला मैच लखनऊ और कोलकाता के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि केकेआर ने पहले टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी लखनऊ की टीम ने शानदार शुरूआत की। ओपनिंग करने आए एडन मार्करम ने पहले 38 गेंदों में 47 रन का पारी खेली और बाद में हर्षित राणा का शिकार बने, तो वहीं मिशेल मार्श ने तोबड़तोड़ी बल्लेबाजी कर 81 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें 5 छक्के भी शामिल हैं। लेकिन निकोलस पूरन ने तो जैसी तबाही ही मचा दी. उन्होंने 241 की स्ट्राइक रेट ने 36 गेदों में 87 रन की पारी खेली और टीम का स्कोर 238 रन पहुंचा दिया।
सुनील नरेन को नहीं मिला विकेट
इसी के साथ आपको बता दें कि केकेआर की टीम में से वैभव अरोड़ ने 4 ओवर में 35 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं किया। तो वहीं हर्षित राणा के नाम दो विकेट लगे, उन्होंने 4 ओवर में 51 रन लुटाए, तो वहीं आंद्रे रसेल के नाम भी एक विकेट लगा। लेकिन सुनील नरेन की खूब पिटाई और कोई विकेट भी नहीं मिला।
निकोलस पूरन के नाम ऑरेंज कैप
निकोलस पूरन इस पूरे सीजन ही शानदार फॉर्म में दिखे, उन्होंने शुरूआत से लेकर अब तक हर मैच में शानदार बल्लेबाजी का मुजायरा दिखाया, इसी के साथ आपको यह भी बता दें कि वह ऑरेंज कैप की लिस्ट में नंबर वन हैं, उनके नाम अब 287 रन हो चुके हैं, उनके बाद मिचेल मार्श हैं जिनके नाम कुल 265 रन हैं। तीसरे पर सूर्य कुमार यादव हैं, जिनके नाम 199 रन हैं।