बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में श्रींलका और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप मुकाबला खेला गया। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को हरा दिया। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 171 रन पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने 24वें ओवर में मैच खत्म कर दिया।
श्रीलंका पर बड़ी जीत के साथ न्यूजीलैंड ने वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। न्यूजीलैंड के जीतने से ये भी साफ हो गया है कि भारत पहले सेमीफाइनल में कीवी टीम से ही भिड़ेगा। मुकाबला 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा।
भारत और न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेंगे। इससे पहले 2019 में भी इन्हीं 2 टीमों के बीच टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल हुआ था। तब भी भारत पॉइंट्स टेबल का टॉपर था और न्यूजीलैंड नंबर-4 पर, इस बार भी यही सिचुएशन होगी। 2019 में मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले को न्यूजीलैंड ने 18 रन से जीता था।
ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में भारत और न्यूजीलैंड चौथी बार भिड़ेंगे। इससे पहले दोनों टीमें 3 बार अलग-अलग टूर्नामेंट के नॉकआउट में भिड़ीं और हर बार न्यूजीलैंड को ही जीत मिली। 2019 वर्ल्ड कप के अलावा 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी दोनों का सामना हुआ था।