आईपीएल 2024 के तहत आज बुधवार 10 अप्रैल को 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स अभी तक के अपने चारों मैच जीतकर 8 अंक के साथ आईपीएल 2024 की पॉइट्स टेबल में टॉप पर है। वहीं, पिछले सीजन की उपविजेता गुजरात टाइटंस पॉइट्स टेबल में चार अंक के साथ 7वें पायदान पर है। जान लीजिये जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की रिपोर्ट
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां गेंदबाजों को अच्छी खासी मदद मिलती रही है। ये विकेट तेज गति और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों के लिए अनुकूल है। आईपीएल इतिहास में सिर्फ एक बार ही यहां 200 का आंकड़ा पार हो सका है।