Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

आईपीएल 2026 में खेलेंगे महेंद्र सिंह धोनी, CSK के सीईओ काशी विश्वनाथन ने किया कंफर्म

IPL 2026: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने पुष्टि की है कि महेंद्र सिंह धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2026 संस्करण में खेलेंगे। ‘क्रिकबज’ ने सीएसके के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) काशी विश्वनाथन के हवाले से कहा, "एमएस ने हमें बताया है कि वे अगले सत्र में खेलेंगे।" रिपोर्ट के मुताबिक, विश्वनाथन ने कहा है कि धोनी आगामी सत्र के लिए फ्रेंचाइजी की योजनाओं में करीबी तौर पर शामिल हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने पिछले साल सीएसके के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व किया था, हालांकि पांच बार की चैंपियन टीम का प्रदर्शन खराब रहा और वह तालिका में सबसे निचले पायदान पर रही।

महेंद्र सिंह धोनी ने फ्रैंचाइजी को पांच आईपीएल खिताब (2010, 2011, 2018, 2021 और 2023) दिलाए हैं। अगर वे अगले संस्करण में खेलते हैं तो ये सीएसके के साथ उनका 17वां और आईपीएल में कुल 19वां सत्र होगा।