Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

Wpl 2024: MI कोच ने बताई हार की वजह, कहा- आखिरी 12 गेंदों के दौरान खेल फिसल गया

मुंबई इंडियंस महिला टीम की मुख्य कोच चार्लोट एडवर्ड्स का मानना ​​है कि पिछली चैंपियन  ने खेल पर कंट्रोल कर लिया था, लेकिन मैच की 12 गेंदों के दौरान ही मैच हाथ से फिसल गया, जिसकी वजह से शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें डब्ल्यूपीएल से बाहर होना पड़ा। 

युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल और अनकैप्ड अनुभवी लेग स्पिनर आशा सोभना ने शुक्रवार को यहां 'एलिमिनेटर' में पिछली बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर पांच रन की जीत के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को डब्ल्यूपीएल फाइनल में पहुंचाने का साहस दिखाया।

136 के आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए और आखिरी तीन ओवरों में 20 रन की जरूरत थी, एमआई की पारी छह विकेट पर 130 रन पर खत्म हुई। दूसरे एडिशन में अपने पहले फाइनल में एंट्री करने वाली आरसीबी रविवार को फाइनल मुकाबले में पिछले साल की उप-विजेता दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी।