Breaking News

नागपुर में हालात सुधरे, शहर के 11 इलाकों में हटाया गया पूरी तरह से कर्फ्यू     |   झारखंड के पलामू में माफियाओं का वन विभाग की टीम पर हमला, 5 कर्मी हुए घायल     |   दिल्ली विधानसभा का सत्र कल से शुरू होगा     |   योगी आदित्यनाथ आज यूपी की महत्वपूर्ण योजनाओं और कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे     |   संभल हिंसा: जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को हिरासत में लिया गया     |  

पहले वनडे से पहले कोहली के घुटने में दर्द ने भविष्य के लिए चिंता बढ़ाई

दाएं घुटने में दर्द के कारण विराट कोहली गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे से बाहर हो गए। लेकिन समस्या की गंभीरता अभी फिलहाल साफ नहीं है। मौजूदा वनडे सीरीज के साथ ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों के अंतिम चरण में पहुंच गया है और टीम पहले से ही तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता को लेकर संदेह से जूझ रही है।

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी को पाकिस्तान में शुरू होगी जबकि भारत 20 फरवरी से दुबई में अपने सभी मैच खेलेगा। टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि कोहली की घुटने की चोट बहुत गंभीर नहीं है और वो इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के बाकी दो मैचों में खेलने के लिए तैयार हैं।

दूसरा मैच नौ फरवरी को कटक में होगा और इसके बाद 12 फरवरी को अहमदाबाद में सीरीज का अंतिम मैच होगा।फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन कोहली की हरकतों पर कड़ी नजर रख रहे हैं। छत्तीस साल के खिलाड़ी को अभी तक स्कैन के लिए नहीं ले जाया गया है। ये देखना होगा कि कोहली (एनसीए) में जांच के लिए बेंगलुरू के लिए रवाना होंगे या अगले मैच के लिए टीम के साथ कटक जाएंगे।