Breaking News

हम आर्मी को खुली छूट देते हैं, तीनों सेना के अध्यक्षों संग हाई लेवल मीटिंग में बोले पीएम मोदी     |   दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |  

BCCI के सख्त रवैये पर कपिल देव ने जताई खुशी, कहा- कुछ को तकलीफ होगी, होने दो

New Delhi: पूर्व क्रिकेटर कपिल देव ने घरेलू क्रिकेट को नजरअंदाज करने वाले खिलाड़ियों के खिलाफ बीसीसीआई के कड़े रुख की तारीफ की है। बीसीसीआई ने बुधवार को श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। दोनों खिलाड़ियों को बीसीसीआई अधिकारियों और पुरुष टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था, जिसे दोनों ने नजरअंदाज कर दिया था।

एक वीडियो संदेश में 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि क्रिकेट बोर्ड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए ये कदम उठाया है। लड़कों को ये जरूर खेलना चाहिए। ये देश के लिए अच्छा है और मुझे लगता है कि जो भी होगा, वो देश के लिए अच्छा होगा। इस बात से खुश हूं। हां, कुछ खिलाड़ियों को नुकसान होगा, कुछ को तकलीफ होगी, होने दो, लेकिन देश से बढ़कर कोई नहीं है, बहुत बढ़िया।"