Border Gavaskar Trophy: जसप्रीत बुमराह अपनी घातक फास्ट बॉलिंग के लिए मशहूर रहे हैं। भारत पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की तैयारी कर रहा है। इस मैच में कप्तान के रूप में बुमराह का कौशल सामने आएगा। निजी वजहों से पहले टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने पर सस्पेंस है। ऐसे में उप-कप्तान बुमराह के कंधों पर भारत की कप्तानी का भार है।
जसप्रीत बुमराह ने अब तक सिर्फ एक टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी की है। वो मैच जुलाई 2022 में इंग्लैंड के साथ हुआ था। पहले ये मैच 2021 में होना था, लेकिन कोविड महामारी की वजह से मैच का समय बढ़ाना पड़ा। कोविड के दौरान भी रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में बुमराह ने बर्मिंघम में हुए पांचवें टेस्ट मैच में भारतीय टीम की अगुवाई की।
कप्तान के रूप में पहले मैच में बुमराह को हार मिली थी। इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की। हालाकि निजी तौर पर बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बनाकर नया रिकॉर्ड बनाया।
2024 में धर्मशाला टेस्ट में बुमराह पूरे समय के लिए कप्तान नहीं थे। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी में भारतीय टीम की अगुवाई की। साइड स्ट्रेन की वजह से रोहित शर्मा मैदान पर नहीं उतरे थे। बुमराह की अगुवाई में भारत ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में 195 रन पर समेट दिया और 64 रन से जीत हासिल की।
अगस्त 2023 में, आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में बुमराह की टी20 कप्तानी शुरू हुई। तत्कालीन कप्तान हार्दिक पंड्या की गैर-मौजूदगी में बुमराह ने युवा भारतीय टीम की कमान संभाली। उनका नेतृत्व असरदार रहा। भारत ने सीरीज 2-0 से जीत ली।
टेस्ट और टी20 क्रिकेट में बुमराह कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं, लेकिन उन्हें वनडे में भारत की अगुवाई करने का मौका नहीं मिला है। घरेलू आईपीएल में भी उन्होंने कप्तानी नहीं की है।