Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

जसप्रीत बुमराह के नाम जुड़ा एक और कीर्तिमान, ऐसा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

IND vs SA: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी शानदार कामयाबियों में एक और उपलब्धि जोड़ ली है। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूप में 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मुकाम पर पहुंचने के साथ बुमराह उन बेहतरीन गेंदबाजों की फेहरिस्त में शामिल हो गए हैं जिसमें लसिथ मलिंगा, टिम साउथी, शाकिब अल हसन और शाहीन शाह अफरीदी मौजूद हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिए जाने के बाद, बुमराह ने शानदार वापसी की। उन्होंने पहले मैच में दो विकेट लिए और अपने गेंदबाजी जोड़ीदार अर्शदीप सिंह के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 100 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए।

कटक टी20 में ये खास मुकाम उस वक्त आया जब उन्होंने मैच में अपने तीसरे ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस को 22 रन पर आउट किया। इसके बाद उन्होंने केशव महाराज को आउट कर अपना दमदार स्पेल खत्म किया।

बुमराह के नाम अब 52 टेस्ट में 234 विकेट, 89 वनडे मैचों में 149 विकेट और 81 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 101 विकेट दर्ज हो चुके हैं। टी20 क्रिकेट में 100 विकेटों का आंकड़ा पार करने के बाद बुमराह की निगाहें अब अर्शदीप के 107 टी20 विकेटों के रिकॉर्ड को पार कर इस सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाला भारतीय गेंदबाज बनने पर टिक चुकी हैं।