Breaking News

उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25-26 अप्रैल को प्रस्तावित अपनी लद्दाख यात्रा रद्द की     |  

भारतीय टीम ने सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज से मुलाकात की

भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से उनके आवास पर हाई टी के दौरान मुलाकात की। अल्बनीज ने पीएम इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले टीम को उनके आधिकारिक आवास पर आमंत्रित किया था।

'टीम इंडिया' के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल, नितीश रेड्डी, के.एल. राहुल और रवींद्र जड़ेजा को प्रधानमंत्री से मिलने के लिए बस में चढ़ते देखा गया।

भारतीय टीम मौजूदा पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। मेहमान टीम 1-2 से पीछे है और फाइनल मैच शुक्रवार को सिडनी में शुरू होगा।