Breaking News

मुंबई: अग्नीवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती ने नेवी हॉस्टल में किया सुसाइड     |   उत्तरकाशी टनल में 54 मीटर खुदाई पूरी, सिर्फ 3 मीटर बाकी     |   यूपी विधानसभा कल सुबह 11 बजे तक ले लिए स्थगित     |   ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट जमा करने के लिए ASI ने कोर्ट से 3 हफ्ते का वक्त मांगा     |   पीएम मोदी ने सीएम धामी को लगाया फोन, उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों से जुड़े अपडेट्स लिए     |  

भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल हार्दिक पांड्या टूर्नामेंट से बाहर

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 से बाहर हो गए हैं। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच में चोट लगी थी। उस मैच में वह सिर्फ 3 गेंद फेंक पाए थे, जिसके बाद कोहली को गेंदबाजी करते हुए देखा गया था।

हार्दिक को लेकर हर किसी को उम्मीद थी कि वह जल्द ही ठीक होकर मैदान पर वापसी करेंगें, लेकिन आईसीसी ने हार्दिक के विश्व कप 2023 से बाहर होने की पुष्टि की। भारतीय टीम के फिलहाल लीग राउंड के दो मैच बाकी हैं। दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर चोटिल होने के चलते विश्व कप 2023 से बाहर हो चुके हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर भारतीय टीम में अब प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया हैं। प्रसिद्ध कृष्णा पहली बार विश्व कप खेलने उतरेंगे।