टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का जलवा काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू में थमे नहीं थम रहा है। डर्बीशायर के खिलाफ नौ विकेट झटकने वाले 34 वर्षीय स्टार का जलवा नॉर्थहैम्पटनशायर के खिलाफ भी देखने को मिला है। उन्होंने अपनी टीम के लिए इस मुकाबले में भी नौ विकेट चटकाए है। टीम के लिए उन्होंने पहली पारी में 82 रन खर्च करते हुए चार, जबकि दूसरी पारी में 134 रन खर्च करते हुए पांच विक्रेट लिए।
काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन टू का 52वां मुकाबला लीसेस्टरशायर और नॉर्थहैम्पटनशायर के बीच नॉर्थम्प्टन में खेला गया। इस मुकाबले में लीसेस्टरशायर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 203 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज सोल बडिंगर रहे। उन्होंने अपनी टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए 94 गेंद में 56 रन की उम्दा अर्धशतकीय पारी खेली। इस बीच उनके बल्ले से आठ चौके निकले।
विपक्षी टीम नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए पहली पारी में चहल ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए। वहीं रोब के ओघ तीन, जैक व्हाइट और बेन सैंडर्सन ने एक-एक विकेट लिए। लीसेस्टरशायर की तरफ से मिले 203 रनों के जवाब में नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम अपनी पहली पारी में 383 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए जेम्स सेल्स शतक लगाने में कामयाब रहे। उन्होंने 16 चौके की मदद से 135 रनों का योगदान दिया।
लीसेस्टरशायर की तरफ से पहली पारी में सबसे सफल गेंदबाज इयान हॉलैंड रहे। उन्होंने कुल चार विकेट चटकाए। उनके अलावा स्कॉट करी को दो और सैम वुड, रेहान अहमद, टॉम स्क्रिवेन और सोल बडिंगर को एक-एक सफलता हाथ लगी।
पहली पारी में 203 रन बनाने वाली लीसेस्टरशायर की टीम अपनी दूसरी पारी में 316 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के लिए दूसरी पारी में सर्वोच्च स्कोरर स्कॉट करी रहे। उन्होंने छवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 192 गेंदों का करते हुए 120 रन बनाए। गेंदबाजी में एक बार फिर से चहल का जलवा रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए 134 रन खर्च करते हुए पांच विकेट झटकने में कामयाब रहे।
विपक्षी टीम की तरफ से जीत के लिए मिले 134 रनों के लक्ष्य को नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम ने महज एक विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल कर लिया। टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए दूसरी पारी में कैप्टन ल्यूक प्रॉक्टर और जॉर्ज बार्टलेट अच्छे लय में नजर आए। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 68 और 54 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। युजवेंद्र चहल अपने पिछले दो मुकाबलों में 18 विकेट चटका चुके हैं। चहल ने डर्बीशायर के खिलाफ नौ विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे।