Breaking News

कंबोडिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई जारी रहेगी: थाईलैंड     |   मणिपुर के 10 बीजेपी विधायक केंद्रीय नेताओं से मिलने दिल्ली के लिए रवाना     |   कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हैदराबाद पहुंचे     |   केरल: एलडीएफ को हराकर तिरुवनंतपुरम कॉर्पोरेशन में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की     |   लियोनेल मेसी टूर: कोलकाता स्टेडियम में बदइंतजामी पर पुलिस एक्शन, ऑर्गेनाइजर हिरासत में     |  

भारतीय तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने खेल के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

New Delhi: भारत के लिए 2016 में छह एकदिवसीय और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बरिंदर सरन ने गुरुवार को को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की। सोशल मीडिया पर अपने फैसले की घोषणा करते हुए 31 साल के बरिंदर ने कहा कि ये संन्सास लेने का ‘सही’ समय है।

बरिंदर ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ‘‘अब जबकि मैं आधिकारिक तौर पर क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, मैं अपने सफर को कृतज्ञता के साथ देखता हूं। 2009 में मुक्केबाजी से क्रिकेट में आने के बाद इस खेल ने मुझे अनगिनत और अविश्वसनीय अनुभव दिए।’’

बरिंदर ने 2015-16 में पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण किया और फिर 2016 में भारत के लिए जिंबाब्वे दौरे पर दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले। उन्होंने छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में सात विकेट जबकि दो टी20 अंतरराष्ट्रीय में छह विकेट लिए है। 

बरिंदर ने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजी जल्द ही मेरे लिए भाग्यशाली बन गई और प्रतिष्ठित आईपीएल फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करने के रास्ते खुल गए, जिसका परिणाम 2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के सर्वोच्च सम्मान के रूप में सामने आया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भले ही मेरा अंतरराष्ट्रीय करियर छोटा था लेकिन मैं इसकी यादें हमेशा के लिए संजो कर रखूंगा। मैं हमेशा भगवान का आभारी रहूंगा कि उन्होंने मुझे सही कोच और प्रबंधन दिया जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया।’’

बरिंदर आईपीएल में मुंबई इंडियन्स, किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेले और 2015 से 2019 के बीच 24 मैच में 18 विकेट चटकाए।