Breaking News

रायगढ़ में NH49 पर सड़क हादसा, एक GST इंस्पेक्टर की मौत, तीन घायल     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   'तेलुगु हमारी मातृभाषा, हिंदी राष्ट्रीय भाषा और अंग्रेजी अंतर्राष्ट्रीय भाषा', बोले आंध्र CM चंद्रबाबू नायडू     |   छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर पहुंचे     |   केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए मोबाइल ऐप लॉन्च किया     |  

भारत के पास दुबई की परिस्थितियों को लेकर क्लैरिटी है: केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन का मानना है कि भारत के पास चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच दुबई में खेलने के कारण वहां की परिस्थितियों को लेकर वास्तविक स्पष्टता है। लेकिन साथ ही कहा कि उनकी टीम रविवार को होने वाले फाइनल के लिए पूरी तरह से तैयार है। केन विलियमसन ने सीधे तौर पर ये नहीं कहा कि भारत को एक ही जगह पर खेलने का फायदा मिल रहा है। इसके बजाय उन्होंने इसकी तुलना और न्यूजीलैंड की लाहौर की परिस्थितियों की अच्छी समझ से की।

न्यूजीलैंड ने बुधवार को यहां दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। केन विलियमसन से जब पूछा गया कि क्या भारत को एक ही जगह पर खेलने का फायदा मिलेगा, उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जब आप कई मैच एक ही जगह पर खेलते हैं तो चीजों को कैसे आगे बढ़ाना है इसको लेकर आपके पास वास्तविक स्पष्टता होती है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से हमें यहां मौका मिला। हमने भी इस जगह पर कई मैच खेले और मुझे लगता है कि ये क्रिकेट का हिस्सा है।’’

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला के दो मैच लाहौर में खेले थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में शतक लगाने के बाद विलियमसन आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और उनकी निगाहें अब फाइनल पर टिक गई हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इस पर (कि भारत ने अपने सभी मैच दुबई में खेले हैं) गौर करने के बजाय हमारा ध्यान अगले मैच पर है। मैच की जगह और विरोधी टीम निश्चित तौर पर मायने रखते हैं। हमने भी वहां भारत के खिलाफ एक मैच खेला है।’’

केन विलियमसन ने कहा, ‘‘परिस्थितियांं अलग-अलग हैं इसलिए महत्वपूर्ण है कि हम पिछले मैच के सकारात्मक पहलुओं पर गौर करें और अगले दो-तीन दिन में इसको लेकर ज्यादा स्पष्टता हासिल करने का प्रयास करें कि हमें फाइनल में किस तरह से खेलना है। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ लीग चरण का एक मैच दुबई में खेला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में विलियमसन और रचिन रविंद्र ने शतक लगाया।

केन विलियमसन ने अब तक टूर्नामेंट में दो शतक लगा चुके रविंद्र को विशिष्ट प्रतिभा करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘ये फाइनल है इसलिए ये रोमांचक होगा। अगर हम रचिन की बात करें तो वे अविश्वसनीय रूप से विशिष्ट प्रतिभा के धनी है। उसके साथ बल्लेबाजी करना बहुत अच्छा लगता है। वह मैदान पर उतर कर टीम का हित पहले रखता है और स्वच्छंद होकर खेलता है।’’

केन विलियमसन ने कहा, ‘‘वे बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और इस बात को अच्छी तरह से जानता है कि उसे क्या करना है। वे बड़ी प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे है और हमने उन्हें फिर से ऐसा करते हुए देखा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक भारत का सवाल है तो उनकी टीम बेजोड़ है और वास्तव में बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रही है। इसलिए हमारे लिए पिछले मैच से कुछ सीख लेना महत्वपूर्ण होगा। ये फाइनल है और इसमें कुछ भी हो सकता है।’’