Breaking News

SC ने कर्नाटक में कावेरी नदी पर मेकेदातु बांध के खिलाफ तमिलनाडु की याचिका खारिज की     |   अमित शाह की डेढ़ घंटे चली हाई लेवल मीटिंग खत्म, IB-NIA सहित कई अधिकारी रहे मौजूद     |   IND Vs SA टेस्ट: टीम तय करेगी एक स्पिनर या 3 ऑलराउंडर के साथ खेलना- शुभमन गिल     |   IND Vs SA टेस्ट: ईडन गार्डन्स पिच को लेकर टीम असमंजस में- कप्तान शुभमन गिल     |   बांग्लादेश: ट्रिब्यूनल की तैयारी से ढाका में बढ़ा अलर्ट, शेख हसीना केस का फैसला जल्द     |  

ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज से पहले भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव पहुंचे शिरडी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले, भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ शिरडी के साईं बाबा मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंचे। दिवाली के मौके पर, दंपति ने साईं बाबा मंदिर की दोपहर की आरती में हिस्सा लिया और श्रद्धापूर्वक पूजा-अर्चना की।

सूर्यकुमार ने साईं बाबा की समाधि पर भगवा रंग का शॉल चढ़ाया और इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान द्वारकामाई और गुरुस्थान के दर्शन भी किए। इस आध्यात्मिक पड़ाव के बाद, सूर्यकुमार ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि उनकी अगुवाई में टीम इंडिया आगामी टी20 सीरीज में दमदार प्रदर्शन करेगी।