टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम तैयार है। एक जून को रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। इस मैच में भारतीय टीम के पास अपनी तैयारियों को परखने का सुनहरा मौका है। न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले प्रैक्टिस मैच में यशस्वी जायसवाल बल्ले से प्रभावी योगदान देकर प्लेइंग 11 में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। वहीं, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज घातक गेंदबाजी के साथ तेज गेंदबाजी आक्रमण में जसप्रीत बुमराह का साथी बनने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
टीम के सभी 15 क्रिकेटर अपनी-अपनी आईपीएल फ्रेंचाइजी के नियमित प्लेइंग इलेवन के सदस्य रहे हैं। निश्चित रूप से टीम में 15 बेहतरीन खिलाड़ी शामिल हैं। उनके बीच सही तालमेल बिठाकर ही भारत वर्ल्ड कप ट्रॉफी का सूखा खत्म कर सकता है। विराट कोहली का इस मैच में खेलना मुश्किल माना जा रहा है क्योंकि वे अब तक न्यूयॉर्क नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में रोहित शर्मा बाकी 14 खिलाड़ियों को आजमाना चाहेंगे।
आईपीएल के बाद टीम के ज्यादातर सदस्यों को दो हफ्ते का आराम मिला है। ऐसे में ये मुकाबला सभी खिलाड़ियों की लय परखने का सबसे अहम अवसर है। कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को यशस्वी जायसवाल के मामले में विवेकपूर्ण फैसला लेने की जरूरत होगी। लय में होने के बावजूद उनका प्लेइंग 11 में जगह बना पाना मुश्किल माना जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण शिवम दुबे हैं।
जायसवाल के प्लेइंग 11 में जगह बनाने पर दुबे जैसे पावर-हिटर का पत्ता कट सकता है। दरअसल, जायसवाल के बाहर रहने से विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का मौका मिल सकता है। वहीं, डेथ ओवर्स में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए शिवम दुबे भी टीम में जगह बना सकते हैं।
धीमी पिच पर बांग्लादेश के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में भारतीय बल्लेबाजों के लिए कटर मास्टर मुस्तफिजुर रहमान, शाकिब अल हसन और महेदी हसन से निपटना भी किसी चुनौती से कम नहीं होगा।