Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

Ind vs Eng 4th T20: भारत ने 15 रनों से जीता चौथा मैच, सीरीज में 3-1 की बढ़त

शुरुआती दो मैच जीतकर तीसरे मुकाबला अंग्रेजों के हाथों गंवाने वाली टीम सूर्यकुमार यादव ने तीसरे मैच में हार के बाद बाद पुणे में शुक्रवार को खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में मेहमानों को 15 रन से पीटकर सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. मतलब पांचवें और आखिरी मैच में अब परिणाम कुछ भी हो, अब यहां से ट्रॉफी पर भारत का कब्जा हो चला है. जीत के लिए 182 रनों का पीछा करते हुए इस बार इंग्लिश ओपनरों फिलिप सॉल्ट (23) और बेन डकेट (39) ने शुरुआती 5.6 ओवरों में 62 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी,

लेकिन ये दोनों गए, तो यहां से चीजें मेहमान टीम के हाथ से निकलती ही गईं. हालांकि, हैरी ब्रूक (51) ने एक छोर पर 26 गेंदों पर आतिशी 51 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर  विकेट गिरते रहे. चोटिल शिवम दुबे की जगह सब्स्टीट्यूट के रूप में उतरे हर्षित राणा (Harshit Rana) ने  विश्नोई के साथ मिलकर जलवा बिखेरा, तो फिर इंग्लैंड के लिए पलड़ा अपनी तरफ झुकाना मुश्किल ही होता गया. और मेहमान टीम 19.4 ओवरों में 166 रन ही बना सकी. बिश्नोई और हर्षित ने तीन-तीन विकेट लिए, तो वरुण के दो, तो अर्शदीप के हिस्से में एक विकेट आया. 

भारत:  1. सूर्यकुमार यादव (कप्तान) 2. संजू सैमसन 3. अभिषेक शर्मा 4. तिलक वर्मा 5. हार्दिक पंड्या 6. शिवम दुबे 7. रिंकू सिंह 8. अक्षर पटेल 9. अर्शदीप सिंह 10. रवि बिश्नोई 11. वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड: 1. जोस बटलर (कप्तान) 2. बेन डकेट 3. फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर) 4. हैरी ब्रूक 5. लियाम लिविंगस्टोन 6. जैमब बिथल 7. जैमी ओवर्टन 8. ब्राइडन कार्से 9. जोफ्रा आर्चर 10. आदिल राशिद 11. साकिब महमूद