Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

BCCI कार्यालय में आज होगी IPL कप्तानों की मीटिंग

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) की सभी टीमों के कप्तान गुरुवार को मुंबई में एक अहम प्री-सीजन मीटिंग के लिए इकट्ठे होने वाले हैं. ये मीटिंग 20 मार्च की दोपहर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के हेड क्वार्टर में होगी. कप्तानों के अलावा सभी 10 फ्रैंचाइजी के मैनेजर्स को भी बुलाया गया है.

बीसीसीआई/आईपीएल मैनेजमेंट द्वारा फ्रैंचाइजी को भेजे गए ईमेल के अनुसार क्रिकेट सेंटर में होने वाली यह मीटिंग एक घंटे तक चलेगी. इस दौरान टीमों को आगामी सीजन के लिए नए नियम और बदलावों के बारे में बताया जाएगा. ब्रीफिंग के बाद ताज होटल में स्पॉन्सर्स और प्रमोशनल गतिविधियां होंगी. 

IPL 2025 के सभी कप्तानों को गुरुवार को मुंबई में बीसीसीआई हेड क्वार्टर में बुलाया गया है. सभी 10 टीम के कप्तान यहां प्री-सीजन मीटिंग के लिए इकट्ठे होंगे. मीटिंग के बाद ताज होटल में फोटो शूट होगा.

कुल मिलाकर यह कार्यक्रम चार घंटे का होगा, जिसका समापन सभी कप्तानों के पारंपरिक फोटो शूट के साथ होगा. आमतौर पर ये मीटिंग और फोटो सेशन उस शहर में होते हैं, जहां सीजन ओपनर होता है. हालांकि, इस बार यह आयोजन बीसीसीआई कार्यालय में हो रहा है, जिससे यह संकेत मिलता है कि नियमों के बारे में बताने के अलावा बैठक का मकसद कुछ और भी हो सकता है.

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में अक्षर पटेल को चुने जाने के साथ ही सभी 10 टीमों को उसके कप्तान मिल चुके हैं. हार्दिक पांड्या (MI), पैट कमिंस (SRH), रुतुराज गायकवाड़ (CSK), रजत पाटीदार (RCB), ऋषभ पंत (LSG), श्रेयस अय्यर (PBKS), संजू सैमसन (RR), अजिंक्य रहाणे (KKR), और शुभमन गिल (GT) की कमान संभाल रहे हैं.

सभी कप्तान अपनी-अपनी टीमों के साथ ट्रेनिंग कैंप में तैयारियां शुरू कर चुके हैं. पैट कमिंस रविवार को हैदराबाद पहुंचें. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बावजूद आईपीएल का पूरा सीजन खेलने का वादा किया है, जो 25 मई को आईपीएल फाइनल के ठीक दो सप्ताह बाद यानी 11 जून को लॉर्ड्स में शुरू होगा. आईपीएल 2025 का ओपनिंग मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन में शुरू होगा, जिसमें चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर होगी.