Breaking News

पोंगल के बाद TVK प्रमुख एक्टर विजय को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाएगी CBI     |   एअर इंडिया का पहला नया बोइंग 787-9 दिल्ली पहुंचा     |   अगर अमेरिका जबरन ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करता है, तो यह नाटो का अंत होगा: EU     |   कपिल मिश्रा पर जालंधर में FIR, सिख गुरुओं के अपमान का आरोप     |   राहुल गांधी कल कर्नाटक जाएंगे, पावर टसल के बीच सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार से मिलेंगे     |  

IPL 2025: प्लेऑफ से पहले जोश हेजलवुड की आरसीबी में एंट्री की संभावना

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड कंधे की चोट से उबरकर आईपीएल प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ सकते हैं। उन्होंने कंधे की चोट से उबरने के बाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी कर रही ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ ब्रिस्बेन में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उनकी चोट में धीरे-धीरे सुधार दिख रहा है।

जोश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में अपना आखिरी मुकाबला 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला था, जिसके बाद तीन मई को हुए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से वह बाहर हो गए थे, जिसमें उनके कंधे और साइड स्ट्रेन की चोट के बारे में पता चला था।

नौ मई को जब आईपीएल सस्पेंड हुए तो हेजलवुड वापस अपने घर लौट गए थे और फिर 17 मई को फिर से सीजन की शुरुआत होने के बाद से अभी तक वह वापस टीम के साथ जुड़े नहीं हैं। इस सीजन में हेजलवुड का प्रदर्शन शानदार रहा है, जहां उन्होंने दस मैचों में 17.27 की औसत से 18 विकेट लिए हैं।