Breaking News

भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करों के हमले में BSF जवान घायल, 2 तस्कर अरेस्ट     |   यमुना सफाई को लेकर अमित शाह-CM रेखा गुप्ता के बीच डेढ़ घंटे चली बैठक खत्म     |   बॉम्बे HC ने समीर वानखेड़े के पिता की नवाब मलिक पर अवमानना याचिका की खारिज     |   दिल्ली: यमुना स्वच्छता को लेकर बैठक, CM रेखा गुप्ता-प्रवेश वर्मा मौजूद     |   महाराष्ट्र: निरीक्षण को पहुंचे इंजीनियर के सामने ही सड़क पर पलटा ट्रक     |  

IPL 2025: हार्दिक पांड्या पर है बैन, इस खिलाड़ी को बनाया गया MI का कप्तान

 मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पंड्या पिछले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में टीम के धीमी ओवर गति उल्लघंन के लिए एक मैच के लिए निलंबित है, इससे वह मौजूदा चरण का पहला मैच नहीं खेल पायेंगे जिससे इस मुकाबले में कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव उठायेंगे।

मुंबई इंडियंस रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। सूर्यकुमार राष्ट्रीय टी20 टीम के कप्तान हैं और उन्होंने टीम को घरेलू मैदान पर हाल में इंग्लैंड पर 4-1 से जीत दिलाई। हालांकि उनकी बल्लेबाजी फॉर्म इतनी प्रभावशाली नहीं रही और उन्होंने श्रृंखला के दौरान पांच मैच में सिर्फ 38 रन बनाए। पंड्या ने यहां मुंबई इंडियंस के सत्र पूर्व आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘सूर्यकुमार भारतीय टीम की कप्तानी भी करते हैं। जब मैं नहीं होता हूं तो वह आदर्श विकल्प होते हैं। ’’

मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने कहा कि बीसीसीआई ने पिछले सत्र में उनकी टीम के तीन बार ‘धीमी ओवरगति’ उल्लंघन के कारण पंड्या पर लगे एक मैच के प्रतिबंध के बारे में टीम को बता दिया है। मुंबई इंडियंस को 2024 में 10 हार का सामना करना पड़ा था जबकि वह सिर्फ चार जीत हासिल कर पाई और यह पंड्या का कप्तान के रूप में पहला साल था। पंड्या को रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया गया जिन्होंने टीम को पांच ट्रॉफी दिलाई हैं।