Breaking News

मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये लीटर बढ़ाए     |   पंजाब: जालंधर में कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह कोटली सहित 150 पर एफआईआर दर्ज     |   उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ के बाद अब गोंडा में होने वाले दामाद के साथ फरार हुई सास, शाम के समय हुई बरामद     |   जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की तरफ से जारी फायरिंग के बीच खेतों में कटाई में जुटे हैं सीमावर्ती गांवों के लोग     |   उत्तराखंड: चारधाम यात्रा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम, जल्द खुलने वाले हैं गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट     |  

IPL 2025: DC ने रचा इतिहास, सीजन में पहली बार जीते लगातार चार मैच

IPL 2025: अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स 2025 इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शानदार शुरुआत कर रही है। टीम लगातार चार जीत के साथ अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड पर है। डीसी ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) पर छह विकेट से शानदार जीत हासिल की, जिसमें के एल राहुल की 53 गेंदों पर 93 रनों की शानदार नाबाद पारी भी शामिल है। ये 2019 के बाद से बेंगलुरु में आरसीबी के खिलाफ डीसी की पहली जीत थी।

आरसीबी ने आक्रामक शुरुआत की, जिसमें फिल साल्ट (17 गेंदों पर 37 रन) और विराट कोहली (14 गेंदों पर 22 रन) ने सिर्फ़ 3.5 ओवर में 61 रन बनाए। हालांकि, एक गड़बड़ी के कारण साल्ट रन आउट हो गए, जिससे पूरी टीम ढेर हो गई।
डीसी की स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और विपराज निगम ने अपने संयुक्त आठ ओवरों में सिर्फ़ 35 रन देकर दो-दो विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया।

4 से 18 ओवर के बीच आरसीबी ने सात विकेट खोकर केवल 74 रन बनाए। टिम डेविड (20 गेंदों पर 37* रन) की शानदार पारी के बावजूद आरसीबी ने 163/7 का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में डीसी ने फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल और कप्तान अक्षर पटेल के विकेट खोकर 58/4 पर खुद को शुरुआती संकट में पाया।

हालांकि के एल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स (23 गेंदों पर 38* रन) ने पांचवें विकेट के लिए नाबाद 111 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला और केवल 17.5 ओवर में जीत सुनिश्चित की। डीसी अब 13 अप्रैल (रविवार) को मुंबई इंडियंस (MI) की मेजबानी करते हुए अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाने की कोशिश करेगी।