Breaking News

कोलकाता कांड के विरोध में TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस्तीफा दिया     |   हरियाणाः 'जो राम को लाएं हैं...' सिंगर कन्हैया मित्तल ज्वाइन करेंगे कांग्रेस     |   अमेरिका: केंचुकी हाईवे के पास गोलीबारी, कई लोग जख्मी     |   सुरक्षा एजेंसियों का मणिपुर में सर्च ऑपरेशन, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद     |   भारत ने सूखा प्रभावित अफ्रीकी देश मलावी को भेजे 1 हजार मीट्रिक टन चावल     |  

IPL 2024: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, बने IPL इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी

IPL 2024: सुनील नरेन आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंद से कम, बल्ले से ज़्यादा प्रभावी साबित हो रहे हैं। नरेन सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नरेन ने 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली थी और फिर बॉलिंग में 1 विकेट भी चटकाया था।

इसी के साथ नरेन आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टीम के लिए खेलते हुए 1500 से ज़्यादा रन बनाए और 150 से ज़्यादा विकेट चटकाए। नरेन ने 2012 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। केकेआर से जुड़ने वाले नरेन ने अब तक किसी दूसरी फ्रेंचाइज़ी के लिए नहीं खेला।