Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

IPL 2024: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, बने IPL इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी

IPL 2024: सुनील नरेन आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंद से कम, बल्ले से ज़्यादा प्रभावी साबित हो रहे हैं। नरेन सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नरेन ने 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली थी और फिर बॉलिंग में 1 विकेट भी चटकाया था।

इसी के साथ नरेन आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टीम के लिए खेलते हुए 1500 से ज़्यादा रन बनाए और 150 से ज़्यादा विकेट चटकाए। नरेन ने 2012 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। केकेआर से जुड़ने वाले नरेन ने अब तक किसी दूसरी फ्रेंचाइज़ी के लिए नहीं खेला।