Breaking News

पहलगाम अटैक: नागरिकों की हत्या का बदला लेंगे- JK के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा     |   उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |  

IPL 2024: सुनील नरेन ने रचा इतिहास, बने IPL इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी

IPL 2024: सुनील नरेन आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंद से कम, बल्ले से ज़्यादा प्रभावी साबित हो रहे हैं। नरेन सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की फेहरिस्त में तीसरे नंबर पर हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नरेन ने 39 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 81 रनों की पारी खेली थी और फिर बॉलिंग में 1 विकेट भी चटकाया था।

इसी के साथ नरेन आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक ही टीम के लिए खेलते हुए 1500 से ज़्यादा रन बनाए और 150 से ज़्यादा विकेट चटकाए। नरेन ने 2012 में आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। केकेआर से जुड़ने वाले नरेन ने अब तक किसी दूसरी फ्रेंचाइज़ी के लिए नहीं खेला।