CSK VS GT: चेन्नई और गुजरात के बीच आईपीएल 2024 का मैच खेला गया, जिसमें कि चेन्नई ने फिर से बाजी मारी और लगातार दूसरा मुकाबला जीत लिया। तो वहीं शिवम दुबे ने शानदार पारी खेली और 51 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द अवॉर्ड भी दिया गया। जीत के बाद शिवम दुबे ने कहा कि, ‘यह फ्रेंचाइजी बाकी सभी से अलग है, यह फ्रेंचाइजी मुझे आजादी दे रही है और मैं उनके लिए कुछ मैच भी जीतना चाहता हूं। मैंने भी उसी तरह से काम किया – इससे मुझे मदद मिल रही है, मुझे पता है कि वे शॉर्ट गेंदें फेंकेंगे और मैं इसके लिए तैयार हूं। वे चाहते हैं कि मैं अच्छे स्ट्राइक रेट पर जाऊं और मैं ऐसा करना चाहता हूं।’