Breaking News

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो देशों की राजकीय यात्रा के तहत अंगोला पहुंचीं     |   मध्य प्रदेश के दमोह जिले में आवारा कुत्तों ने दो दिनों में 40 लोगों को काटा     |   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह भूटान यात्रा पर जाएंगे     |   महाराष्ट्र: ठाणे में आवारा कुत्ते के हमले से दो साल की बच्ची घायल     |   झारखंड: तदाशा मिश्रा को कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया, महिला सशक्तिकरण का बड़ा संदेश     |  

IND vs AUS: भारतीय टीम को तगड़ा झटका, सरफराज के बाद KL राहुल भी हुए चोटिल!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज से पहले भारत को दो झटके लगे हैं। गुरुवार को सरफराज खान अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में चोटिल हो गए थे। अब भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के भी चोटिल होने की खबर आई है।

राहुल को दाएं हाथ की कोहनी पर चोट लगी। राहुल बाउंसर को संभालने में नाकाम रहे और उनकी कोहनी में चोट लगी। फिजियो फिर राहुल को मैदान से बाहर ले गए। पता हो कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को यशस्‍वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्‍मेदारी संभालना पड़ सकती है। 

इसी के साथ आपको बता दें कि, टीम इंडिया ने 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्‍ट से पहले शुक्रवार को इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच खेला, जिसमें दिग्‍गज बल्‍लेबाजों ने निराश किया। यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्‍दी-जल्‍दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

यशस्‍वी जायसवाल और विराट कोहली 15-15 रन बनाकर आउट हुए जबकि विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वाका पिच पर भारतीय टीम के लिए यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की। राहुल जल्‍द ही चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।