Breaking News

दिल्ली: स्कूल फीस एक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, अब मनमाने ढंग से फीस नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल     |   चीन के लियाओनिंग में रेस्टोरेंट में आग लगने से 22 लोगों की मौत, 3 घायल     |   दिल्ली जल बोर्ड की अहम बैठक, पानी को लेकर हो सकते हैं कुछ अहम फैसले     |   PM नरेंद्र मोदी ने कनाडा के प्रधानमंत्री चुने जाने पर मार्क कार्नी को दी बधाई     |   अहमदाबाद में अवैध बस्ती पर बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने वाली याचिका गुजरात HC से खारिज     |  

IND vs AUS: भारतीय टीम को तगड़ा झटका, सरफराज के बाद KL राहुल भी हुए चोटिल!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज से पहले भारत को दो झटके लगे हैं। गुरुवार को सरफराज खान अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स में चोटिल हो गए थे। अब भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल के भी चोटिल होने की खबर आई है।

राहुल को दाएं हाथ की कोहनी पर चोट लगी। राहुल बाउंसर को संभालने में नाकाम रहे और उनकी कोहनी में चोट लगी। फिजियो फिर राहुल को मैदान से बाहर ले गए। पता हो कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को यशस्‍वी जायसवाल के साथ ओपनिंग की जिम्‍मेदारी संभालना पड़ सकती है। 

इसी के साथ आपको बता दें कि, टीम इंडिया ने 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्‍ट से पहले शुक्रवार को इंट्रा स्‍क्‍वाड मैच खेला, जिसमें दिग्‍गज बल्‍लेबाजों ने निराश किया। यशस्‍वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋषभ पंत जल्‍दी-जल्‍दी आउट होकर पवेलियन लौट गए।

यशस्‍वी जायसवाल और विराट कोहली 15-15 रन बनाकर आउट हुए जबकि विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वाका पिच पर भारतीय टीम के लिए यशस्‍वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की। राहुल जल्‍द ही चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए।