Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

ICC ने बल्ला जमीन पर फेंकने के लिए राशिद को फटकार लगाई

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 विश्व कप मैच के दौरान अपने साथी करीब जनत के रन लेने से मना करने के बाद हताशा में बल्ला जमीन पर फेंकने के लिए आधिकारिक तौर पर फटकार लगाई है। 

ये घटना अफगानिस्तान की पारी के अंतिम ओवर की है, जब जनत के दूसरा रन लेने से मना करने के बाद राशिद अपना आपा खो बैठे।