Breaking News

ईरान का पलटवार, इजरायल पर दागे 100 से अधिक ड्रोन     |   सऊदी अरब ने ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा की     |   एअर इंडिया हादसे पर पीएम मोदी की उच्चस्तरीय बैठक, मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों संग की समीक्षा     |   गुजरात: अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी     |   इजरायल के हमले में ईरान के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी की मौत     |  

'टॉक्सिक कंटेंट' से बचाने के लिए ICC ने महिला T20 विश्‍व कप के लिए लॉन्‍च किया AI टूल

आईसीसी यानी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में ‘क्रिकेट कम्युनिटी को टॉक्सिक कंटेंट से बचाने’ और खिलाड़ियों और फैन के लिए सुरक्षित और समावेशी ऑनलाइन माहौल बनाने के लिए एक ‘सोशल मीडिया मॉडरेशन’ टूल (कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का एक हिस्सा) शुरू किया। महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट गुरुवार को शारजाह में शुरू हो रहा है और इसका फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा।

‘गो बबल’ के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैच ये टूल आधिकारिक और खिलाड़ियों के सोशल मीडिया चैनलों पर हेट स्पीच और हैरेसमेंट जैसे टॉक्सिक कंटेंट की निगरानी करता है। इसका मकसद मेंटल हेल्थ की रक्षा करना और पॉजिटिव माहौल को बढ़ावा देना है।

आईसीसी के डिजिटल हेड फिन ब्रैडशॉ ने कहा, ‘‘हम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के सभी प्रतिभागियों और फैन के लिए सकारात्मक और समावेशी माहौल को बढ़ावा देने के लिए कमिटेड हैं। ये देखकर बहुत अच्छा लगा कि इतने सारे खिलाड़ी और टीमें हमारी नई पहल को अपना रही हैं।’’ पहले ही 60 से ज्यादा खिलाड़ी सोशल मीडिया सिक्योरिटी सर्विस का विकल्प चुन चुके हैं।