Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी हार्दिक पांड्या को नहीं मिलेगी कप्तानी?

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टी20 फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट खिलाड़ी माने जाते हैं. टीम इंडिया को 2024 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में हार्दिक का अहम रोल रहा था. ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद हार्दिक ही टी20 में टीम इंडिया के कप्तान होंगे. पर अब लगता है कि ऐसा नहीं होने वाला है. ताजा अपडेट के मुताबिक, हार्दिक पांड्या को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी कप्तानी नहीं मिलेगी. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे. 30 साल के हार्दिक 2024 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के उपकप्तान थे.

पर रोहित के संन्यास के बाद भी अब उन्हें कप्तानी नहीं मिलेगी. हालांकि, ऐसी भी खबरें आईं कि भले ही हार्दिक को अभी टी20 टीम का कप्तान ना नियुक्त किया जाए, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक के हाथ में ही कमान होगी.