Breaking News

रूस-यूक्रेन के बीच समझौते के सवाल पर PM मोदी बोले- बातचीत से ही होगा समाधान     |   उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने की इस्तीफे की पेशकश     |   अमेरिकी पॉडकास्टर से पीएम मोदी बोले- 140 करोड़ देशवासी ही मेरा सामर्थ्य     |   महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' कहने वाले होली के दौरान शांति कायम नहीं रख सके: योगी आदित्यनाथ     |   हूती पर हमले के बाद ईरान ने किसी भी खतरे का 'विनाशकारी' जवाब देने की चेतावनी दी     |  

गौतम गंभीर ने विराट कोहली संग अपने विवाद को लेकर ने दिया अनोखा जवाब

रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप के बाद अब सीरीज में अपनी वापसी करने जा रहा है। ऐसे में भारत के पास वर्ल्ड कप की हार की भरपाई करने का मौका है। ऐसे में वनडे के तीसरे मैच से पहले का गौतम गंभीर और जतिन सप्रू का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

फैंस ने इस वीडियो को देखकर खिलाड़ी की काफी तारीफ की है। दरअसल जतिन ने गौतम से एक सवाल पूछा कि विराट कोहली ने वनडे में अपनी 50वीं सेंचुरी किस गेंदबाज के खिलाफ पूरी की थी। इस बात का जवाब देते हुए गौतम ने कहा कि लॉकी फर्ग्यूसन के खिलाफ की थी। 

इस बीच गौतम ने आगे कहा कि तो यह आप बार-बार दिखाना कि मुझे सब कुछ याद रहता है। लड़ाई मेरी सिर्फ मेरी फील्ड पर है। फैंस ने गौतम गंभीर की इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटाया है। फैंस ने लिखा कि प्यार-नफरत से भरा खट्टा मीठा रिश्ता। सबसे प्यारा खिलाड़ी।