Breaking News

उत्तर प्रदेश में बढ़े बिजली के दाम, UPPCL ने दरों में 1.24% का इजाफा किया     |   करनाल पहुंचा नेवी अफसर विनय नरवाल का पार्थिव शरीर, PAK के खिलाफ नारे लगे     |   JK: कुलगाम में आतंकियों-सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, TRF का टॉप कमांडर घिरा     |   पहलगाम टेरर अटैक: अमित शाह CCS मीटिंग के लिए 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे     |   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 25-26 अप्रैल को प्रस्तावित अपनी लद्दाख यात्रा रद्द की     |  

KKR को लेकर बोले गौतम गंभीर, कहा- टीम ने उन्हें सफल लीडर के रूप में तैयार किया

IPL 2024: पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा कि केकेआर को उन्होंने सफल नहीं बनाया बल्कि टीम ने उन्हें एक सफल लीडर के रूप में तैयार किया है। गौतम गंभीर ने कहा कि केकेआर का मतलब ईमानदारी और निस्वार्थता और बलिदान है और शाहरुख खान ने उन्हें यही सिखाया है। 

उन्होंने कहा कि केकेआर के फैन सबसे वफादार और भावुक और वो हर सुख-दुख में टीम के साथ रहे हैं। 2012 और 2014 में खिताब के साथ, फ्रेंचाइजी के इतिहास में सबसे सफल कप्तान के रूप में गौतम गंभीर ने केकेआर में योगदान दिया है। 

गौतम गंभीर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भी काम कर चुके हैं। हालांकि इस सीजन नें गौतम गंभीर की फिर से केकेआर में वापसी हुई है।