Breaking News

दिल्ली-NCR में बारिश ने बढ़ाई सर्दी     |   सीरिया: भारतीय दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और वे सुरक्षित हैं     |   बिहार के सीएम नीतीश कुमार मेट्रो कार्य का निरीक्षण करने पटना जंक्शन पहुंचे     |   सीरिया में उग्र हुआ विद्रोह, दमिश्क छोड़कर भागे राष्ट्रपति बशर अल-असद     |   लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जयपुर में खेड़ापति बालाजी आश्रम पहुंचे     |  

KKR को लेकर बोले गौतम गंभीर, कहा- टीम ने उन्हें सफल लीडर के रूप में तैयार किया

IPL 2024: पूर्व क्रिकेटर और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर गौतम गंभीर ने कहा कि केकेआर को उन्होंने सफल नहीं बनाया बल्कि टीम ने उन्हें एक सफल लीडर के रूप में तैयार किया है। गौतम गंभीर ने कहा कि केकेआर का मतलब ईमानदारी और निस्वार्थता और बलिदान है और शाहरुख खान ने उन्हें यही सिखाया है। 

उन्होंने कहा कि केकेआर के फैन सबसे वफादार और भावुक और वो हर सुख-दुख में टीम के साथ रहे हैं। 2012 और 2014 में खिताब के साथ, फ्रेंचाइजी के इतिहास में सबसे सफल कप्तान के रूप में गौतम गंभीर ने केकेआर में योगदान दिया है। 

गौतम गंभीर दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ भी काम कर चुके हैं। हालांकि इस सीजन नें गौतम गंभीर की फिर से केकेआर में वापसी हुई है।