Breaking News

उत्तरकाशी: मजदूरों के परिजनों को सुरंग के बिल्कुल पास बुलाया गया     |   कुश्ती संघ के चुनाव पर लगी रोक हटी, सुप्रीम कोर्ट ने HC का आदेश पलटा     |   संजय सिंह की जमानत अर्जी पर अब 6 दिसंबर को सुनवाई     |   सुंरग में खुदाई का काम पूरा, 41 मजदूरों के पास पहुंच गई NDRF टीम, अब निकाले जाएंगे मजदूर     |   मुंबई: अग्नीवीर की ट्रेनिंग ले रही युवती ने नेवी हॉस्टल में किया सुसाइड     |  

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

श्रीनगर: 1996 विश्व कप में श्रीलंका को जीत दिलाने वाले कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर ने आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत के प्रदर्शन के बारे में भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। डेव व्हाटमोर ने कहा है कि भारत चूंकि मेजबानी कर रहा है लिहाजा उसे हर जगह पर समर्थन मिलेगा, इसलिए उसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

घरेलू मैदान पर भारत की बढ़त को स्वीकार करने के बावजूद, व्हाटमोर ने तुरंत इस बात पर जोर दिया कि यह विश्व कप काफी रोमांचक रहेगा। सेमीफाइनल के दावेदारों के अपने आकलन में, व्हाटमोर ने भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सबसे आगे बताया। क्रिकेट की इन महाशक्तियों ने वैश्विक मंच पर लगातार अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल की रेस की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। 

व्हाटमोर ने श्रीलंका को टूर्नामेंट के छुपा रुस्तम के रूप में माना है। उनके मुताबिक श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट में किसी को भी पटखनी देने का माद्दा रखती है।