Breaking News

विशाखापत्तनम फेक करेंसी केस: NIA कोर्ट ने 3 को कठोर कारावास की सजा सुनाई     |   विधायकों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर होगी सख्त कार्रवाई: दिल्ली सरकार     |   UP: 15 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में सपा विधायक अभय सिंह समेत सभी 7 आरोपी बरी     |   बिहार विधानसभा की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित     |   पंजाब सरकार की मीटिंग का बहिष्कार करेगा संयुक्त किसान मोर्चा     |  

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर को क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

श्रीनगर: 1996 विश्व कप में श्रीलंका को जीत दिलाने वाले कोच और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेव व्हाटमोर ने आगामी आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भारत के प्रदर्शन के बारे में भारत के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। डेव व्हाटमोर ने कहा है कि भारत चूंकि मेजबानी कर रहा है लिहाजा उसे हर जगह पर समर्थन मिलेगा, इसलिए उसके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। 

घरेलू मैदान पर भारत की बढ़त को स्वीकार करने के बावजूद, व्हाटमोर ने तुरंत इस बात पर जोर दिया कि यह विश्व कप काफी रोमांचक रहेगा। सेमीफाइनल के दावेदारों के अपने आकलन में, व्हाटमोर ने भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को सबसे आगे बताया। क्रिकेट की इन महाशक्तियों ने वैश्विक मंच पर लगातार अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है और सेमीफाइनल की रेस की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। 

व्हाटमोर ने श्रीलंका को टूर्नामेंट के छुपा रुस्तम के रूप में माना है। उनके मुताबिक श्रीलंका की टीम टूर्नामेंट में किसी को भी पटखनी देने का माद्दा रखती है।