इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शनिवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में 150 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बनकर इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज डकेट ने शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ग्रुप बी के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 गेंदों पर 165 रन बनाए। उनकी इस पारी में 17 चौके और तीन छक्के शामिल हैं।
बेन डकेट ने बेहतरीन पारी खेलकर इंग्लैंड की पारी को संभाला और फिल साल्ट के जल्दी आउट होने के बाद अहम साझेदारियां निभाईं। डकेट ने जेमी स्मिथ के साथ मिलकर 30 रन की साझेदारी की और फिर जो रूट के साथ 158 रन की गेम चेंजर साझेदारी कर इंग्लैंड के स्कोर को आठ विकेट पर 351 रनों तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया। ये चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी भी टीम की तरफ से बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।