इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेले जाने वाले सत्र के शुरुआती मुकाबले से एक दिन पहले लगातार बूंदाबांदी के कारण शनिवार को ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का अभ्यास सत्र वक्त से पहले ही खत्म हो गया। टीमों का अभ्यास निर्धारित समय शाम पांच बजे शुरू हुआ, लेकिन शाम छह बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई। जिससे खिलाड़ियों को मैदान के बाहर जाना पड़ा।
ईडन गार्डन्स उन कुछ जगहों में से एक है, जहां पूरे मैदान को ढकने का इंतजाम है। इससे खेल की सतह सुरक्षित बनी हुई है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के न्यू अलीपुर कार्यालय ने शुक्रवार और शनिवार के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है। इसमें कोलकाता सहित कई जिलों में गरज के साथ छींटे, तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और मध्यम वर्षा की चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने कहा, ‘‘शुक्रवार को झाड़ग्राम, पूरब और पश्चिम मिदनापुर, बांकुरा, पुरुलिया, पूरब बर्धमान, हुगली और हावड़ा में तेज हवाएं, बिजली, ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।’’
शनिवार के लिए पूर्वानुमान में नादिया, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, वर्धमान और उत्तर और दक्षिण 24 परगना में तेज हवा, बिजली कड़कने और मध्यम बारिश तथा गर टूर्नामेंट की शुरुआत एक शानदार उद्घाटन समारोह के साथ होगी जिसमें श्रेया घोषाल, करण औजला और दिशा पाटनी कार्यक्रम पेश करेंगे। ये कार्यक्रम शाम छह बजे से प्रस्तावित है।
आईपीएल नियमों के मुताबिक, लीग चरण के मैचों के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय होता है। इसका मतलब है कि पांच ओवर के मैच के लिए कट-ऑफ समय रात 10 बजकर 56 मिनट है। इसमें मैच के खत्म होने का समय रात 12 बजकर छह मिनट है।