Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

विश्व चैंपियन बनकर आगरा लौटीं दीप्ति शर्मा, बोली- अब टी20 में जीत पर ध्यान

Women World Cup 2025: भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा का विश्व कप जीतने के बाद अपने गृहनगर आगरा में शानदार स्वागत हुआ और उन्होंने इस पल को सपना सच होने जैसा बताया। महाद्वीपीय प्रतियोगिता में उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें 10 किलोमीटर लंबा एक जोरदार रोड शो दिया गया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का खिताब मिला।

जिला क्रिकेट संघ द्वारा दीप्ति के सम्मान में आयोजित रोड शो में हज़ारों आगरावासी सड़कों पर उमड़ पड़े। रोड शो के दौरान भावुक दीप्ति ने कहा, "अभी तक मुझे इस बात का एहसास नहीं हुआ है। इतने सालों के दुख के बाद, मैं आखिरकार विश्व कप जीतकर घर लौटी हूं।"

गुरुवार को रोड शो के समापन के बाद उन्होंने कहा, "मैंने कभी किसी और खिलाड़ी के लिए ऐसे जश्न की कल्पना भी नहीं की थी। तमाम मुश्किलों के बाद ये ट्रॉफी जीतना वाकई काबिले तारीफ था।" अपने परिवार के साथ आईं दीप्ति ने कहा कि ये जीत बेहद खास है। उन्होंने कहा, "अपने परिवार को यहां पाकर मुझे बहुत गर्व और भावुकता महसूस हो रही है। हमने इस ट्रॉफी का वर्षों से इंतज़ार किया है।"

दीप्ति ने प्रधानमंत्री से मिलने का अपना अनुभव भी साझा करते हुए कहा, "ये एक अद्भुत अनुभव था। उन्होंने हमें बहुत प्रेरित किया, मैं बस उनकी बातें सुनना चाहती थी। उन्होंने हमें कड़ी मेहनत करते रहने और ट्रॉफी घर लाते रहने के लिए कहा।"

आगे की ओर देखते हुए, दीप्ति ने कहा कि उनकी नज़रें टी20 विश्व कप पर टिकी हैं। उन्होंने कहा, "मैं व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में ज़्यादा नहीं सोचती। मेरा पूरा ध्यान देश के लिए टी20 विश्व कप जीतने पर है।"