Breaking News

लेबनान में हुए नए धमाकों में अब तक 3 की मौत     |   लेबनान में कई जगहों पर फिर हुए धमाके, अब वायरलेस रेडियो सेट में हुए विस्फोट, कई घायल     |   जम्मू कश्मीर: बीजेपी ने निर्दलीय चुनाव लड़ रहे तीन बागी नेताओं को पार्टी से निकाला     |   जम्मू कश्मीर में शाम 6 बजे तक 58.85 फीसदी वोटिंग     |   भारत में मंकीपॉक्स का दूसरा मरीज मिला     |  

वुमेन प्रीमियर लीग की आ गई डेट, इस दिन लगेगी प्लेयरों पर बोली

वुमेन आईपीएल 2023 (WPL) की शानदार शुरुआत के बाद अगले सीजन के लिए तैयार है। बीसीसीआई ने सभी पांचों फ्रेचाइजियों से रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट मांगी थी, जिसे फ्रेचाइजियों ने सौंप दी है। अब 9 दिसंबर को वुमेन प्रीमियर लीग ऑक्शन आयोजित किया जायेगा।

बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन को लेकर अपडेट जारी किया है। वुमेन प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन के लिए 9 दिसंबर को मुंबई में आक्शन आयोजित किया जाएगा। यहां खिलाड़ियों की निलामी की जाएगी। पहले सीजन में स्मृति मंधाना सबसे मंहगी खिलाड़ी रही थीं। उन्हें रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने खरीदा था। दूसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स की ऐश्ली गार्डनर रहीं थी।

सभी पांचों फ्रेंचाइजियों ने 15 अक्टूबर को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी। इसमें 21 विदेशी क्रिकेटरों सहित 60 खिलाड़ियों को पांच फ्रेंचाइजियों में बरकरार रखा गया है, जबकि29 खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा टीम से रिलीज कर दिया गया था।