आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच में साउथ अफ्रीका की भिड़ंत श्रीलंका के साथ हो रही है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की निगाहें टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ करने पर होंगी। साउथ अफ्रीका ने हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी।
वहीं, श्रीलंका टीम की हालिया फॉर्म कुछ अच्छी नहीं रही है। एशिया कप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ श्रीलंका की पूरी टीम सिर्फ 50 रन पर सिमट गई थी। हालांकि, टीम वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।