CSK VS KKR: आईपीएल 2024 का 22 वां मुकाबला आज (8 अप्रैल0 को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स (CSK vs KKR) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें इसके लिए तैयार है। यह मैच चेन्नई के एमए चितंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई की टीम को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, कोलकाता की टीम सभी मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में बेहद मजबूत स्थिति में है।
चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम अब तक आईपीएल में 29 बार आमने सामने आई है। इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी रहा है। चेन्नई ने कुल 18 मुकाबलों में बाजी मारी है। वहीं, 10 बार कोलकाता नाईट राइडर्स ने जीत दर्ज की है।
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रविंद्र, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, समीर रिजवी, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान
कोलकाता नाईट राइडर्स: फिल साल्ट, सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, आंद्र रसेल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती