Breaking News

प्रफुल्ल पटेल के फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट से कतर के शाही परिवार से पैसे मांगे गए     |   छत्तीसगढ़ सरकार का ऐलान, पुलिस भर्ती में अग्निवीरों को मिलेगा आरक्षण     |   NTA ने जारी किया NEET-UG का फाइनल रिजल्ट     |   महाराष्ट्र: कांग्रेस ने NCP और शिवसेना के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए समिति बनाई     |   दिल्ली शराब नीति घोटाला: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया और के कविता की न्यायिक हिरासत बढ़ाई     |  

बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में हुआ एक-एक बदलाव

बांग्‍लादेश और इंग्‍लैंड के बीच आज वर्ल्‍ड कप का सातवां मैच धर्मशाला के एचपीसीए स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। मैच से पहले हुई टॉस प्रक्रिया में बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। शाकिब अल हसन के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश ने वर्ल्‍ड कप 2023 में अपना पहला मैच अफगानिस्‍तान के खिलाफ इसी मैदान पर खेला, जिसमें उसने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं जोस बटलर के नेतृत्‍व वाली इंग्‍लैंड टीम को अपने वर्ल्‍ड कप 2023 के उद्घाटन मैच में न्‍यूजीलैंड के हाथों 9 विकेट की करारी शिकस्‍त का सामना करना पड़ा था। बांग्‍लादेश की कोशिश जहां लगातार दूसरी जीत दर्ज करने की होगी, वहीं इंग्‍लैंड जीत की पटरी पर लौटने का प्रयास करेगी।


इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में एक बदलाव हुआ है। इस मैच के लिए मोईन अली की जगह रीस टॉपले को मौका दिया गया है। वहीं, बांग्लादेश की प्लेइंग-11 में महमदुल्लाह को बाहर किया गया है। उनकी जगह मेहदी हसन को जगह मिली है।