Breaking News

वायनाड में PFI की मदद ले रही कांग्रेस- पीएम मोदी     |   महादेव बेटिंग ऐप केस: मेडिकल के बाद मुंबई के कोर्ट में पेश किए जाएंगे एक्टर साहिल खान     |   लखनऊ: गोमतीनगर में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार     |   कोलकाता में महिला BJP नेता पर हमला, अस्पताल में भर्ती, TMC कार्यकर्ताओं पर आरोप     |   उत्तराखंड: भीमताल, रानीबाग, ज्योलीकोट सहित कई इलाकों के जंगलों में अभी भी जल रही आग     |  

बाबर ने हार की वजह बताई, अफगानिस्तान कप्तान ने कहा, हम प्रोफेशनल टीम की तरह खेले

वर्ल्ड कप में सोमवार को अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए पहली बार वनडे में पाकिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। मैच के बाद पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम काफी दुखी नजर आए। उन्होंने हार की वजह बताते हुए कहा कि हम तीनों डिपार्टमेंट में बेहतर नहीं कर सके। उन्होंने हार की दो अहम वजह बताईं। दूसरी ओर पहली बार वनडे में पाकिस्तान पर जीत के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि उनकी टीम एक प्रोफेशनल टीम की तरह खेली।

बाबर ने कहा कि हमें दुख है कि अच्छा स्कोर करने के बाद भी हम जीत नहीं सके। हमारा कुल स्कोर अच्छा था। गेंदबाजी में हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके। हम उनके बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सके। बीच के ओवरों में हम विकेट नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा- हमने बाउंड्री नहीं रोकीं और रन दे दिए। जिसका नुकसान हमें उठाना पड़ा। इस मैच में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने 28 चौके और 2 छक्के जड़े। इनमें अफगानिस्तानी टीम को 5 चौके बेहद आसानी से मिल गए। आखिरी ओवरों में तो पाकिस्तानी फील्डर्स एक रन को भी ओवर थ्रो के चक्कर में 2 रन कर दे रहे थे।

मैच के बाद अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि उनकी टीम एक पेशेवर टीम की तरह खेली। उन्होंने कहा कि यह जीत शानदार है। हमने एक प्रोफेशनल टीम की तरह टारगेट का पीछा किया। आज हमारी गेंदाबजी अच्छी रही। शुरू से लेकर आखिर तक मैच हमारे हाथ में था।