Breaking News

UP: लखनऊ स्मार्ट सिटी के GM अजय सिंह की ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्ट अटैक से मौत     |   बिहार कांग्रेस की बैठक में हंगामा, वैशाली और पूर्णिया से चुनाव लड़े नेताओं में बहस     |   दिल्ली में GRAP-3 पाबंदियां हटाए जाने के एक दिन बाद बढ़ा एयर पॉल्यूशन, औसत AQI 381     |   PAK: इमरान से मिलने के लिए अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे खैबर पख्तूनख्वा CM     |   हांगकांग के अपार्टमेंट्स में भीषण आग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 65 हुई     |  

अमेरिका को हल्के में लेना भारी पड़ा, कप्तान बाबर आजम ने बताया कहां हुई चूक

PAK vs USA: अमेरिका के हाथों टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में सुपर ओवर में मिली अप्रत्याशित हार से हैरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने माना है कि विरोधी टीम को हल्के में लेना उनकी टीम पर भारी पड़ गया। अमेरिका ने टूर्नामेंट का पहला उलटफेर करते हुए पूर्व चैंपियन और पिछली बार के रनर-अप पाकिस्तान को सुपर ओवर में हराया।

पाकिस्तान को पिछले टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे ने हराया था। हाल ही में बाबर आजम की टीम द्विपक्षीय सीरीज में आयरलैंड से हारी है। बाबर आजम ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन तैयारी जरूरी होती है और ये एक तरह का माइंडसेट होता है। उनके मुताबिक जब एसोसिएट देशों जैसी टीमों के खिलाफ मैदान पर उतरते हैं तो चीजों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते और अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाते, जिससे सामने वाली टीम हरा देती है।

बाबर आजम ने कहा कि टीम की तैयारी अच्छी थी लेकिन वो मैच में रणनीति पर अमल नहीं कर सकी। बाबर का कहना है कि अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में तीनो डिपार्टमेंट में टीम अच्छा खेल नहीं दिखा पाई। उनके मुताबिक बल्लेबाजों ने पहले छह ओवर का फायदा नहीं उठाया और दसवें ओवर के बाद लगातार विकेट गंवाते गए जिससे लय ही नहीं बन सकी। उन्होंने बल्लेबाजी सुधारने की जरूरत पर जोर दिया।

बाबर का मानना है कि गेंदबाजी में भी ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस दिखाया जा सकता था। पाकिस्तान का अगला मुकाबला नौ जून यानी रविवार को अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत से होगा।