बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सोमवार को आईपीएल के ग्राउंड्समैन और क्यूरेटर के लिए नकद इनाम का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सभी 10 स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच में ग्राउंड्समैन और क्यूरेटरों ने शानदार पिच तैयार कीं, जिसके लिए उन्हें 25 लाख रुपये दिए जाएंगे।
आईपीएल का फाइनल मुकाबला रविवार को चेन्नई में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुआ। इस सीजन में केकेआर ने एसआरएच को आठ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। जय शाह ने एक्स पोस्ट में कहा, "हमारे सफल टी20 सीजन के गुमनाम नायक ग्राउंड स्टाफ हैं जिन्होंने कठिन मौसम की स्थिति में भी शानदार पिचें तैयार करने के लिए काफी मेहनत की है।"
उन्होंने कहा कि तीन एडीशनल स्टेडियम में जो मैच हुए उनके स्टाफ को 10 लाख रुपये मिलेंगे। आईपीएल के 10 रेगुलर स्टेडियम मुंबई, दिल्ली, चेन्नई, कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद, बेंगलुरू, लखनऊ, अहमदाबाद और जयपुर में रहे। इस साल गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और धर्मशाला में भी मैच खेले गए थे।